सचिवालय से फिर पकड़ा गया फर्जी पास गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार।

लखनऊ:- सचिवालय से फिर पकड़ा गया फर्जी पास का रैकेट फर्जी पास और गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार विधानसभा में एंट्री करते वक्त किया गया गिरफ्तार।



कानपुर की गाड़ी पर जारी पास दिल्ली नंबर की गाड़ी पर लगाया अभय प्रताप सिंह नाम के युवक से फर्जी आईकार्ड भी मिला।


फर्जी समीक्षा अधिकारी का आईकार्ड बरामद हुआ।सचिवालय के गेट नंबर 7 से पकड़ा गया जालसाज हजरतगंज पुलिस के हवाले किया गया।

उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ