सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

उन्नाव:- पुलिस अधीक्षक महोदय आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय गौरव त्रिपाठी जी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए

शहर के मुख्य मुख्य चौराहों एवं ओवर ब्रिज आदि स्थानों पर जागरूकता संबंधी एवं  नो एंट्री की होल्डिंग लगवाई गई  एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों के विरुद्ध  शहर उन्नाव के हरदोई ब्रिज  छोटा चौराहा  बड़ा चौराहा  अचलगंज तिराहा  पुलिस ऑफिस तिराहा  आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर  दो पहिया चार पहिया वाहनों  के विरुद्ध  कार्यवाही करते हुए कुल *121* वाहनों का ई चालान किया


जिसमें 3 सवारी , बिना हेलमेट नो पार्किंग व सीटबेल्ट के चालान है व *7000* रु0  शमन शुल्क एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगों के विरुद्ध कोविड 19 नियमावली  में *10* चालान करते हुए *5000* रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया।


*उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ