अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की हालत गम्भीर इलाज के दौरान मौत परिजनों में छाया मातम।

संवाददाता अमन सिंह

अम्बेडकर नगर:- जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट बीते दिन बुधवार को दिनांक 16 दिसम्बर को थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम-सैथुआ,पोस्ट- मुबारकपुर पिकार के अजय कुमार पुत्र स्व. राजनरायन दूबे निवासी है । अजय कुमार की उम्र लगभग 28 वर्ष है ।कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे।और उनके साथ अवनीश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभात राय थे ।


मृतक के परिवार में पत्नी तथा उनके 1 पुत्र आदित्य दूबे उम्र लगभग 1 वर्ष व पुत्री अनन्या लगभग 6 वर्ष तान्या उम्र लगभग 5 वर्ष पीहू उम्र लगभग 4 वर्ष मृतक के पिता की मृत्यु लगभग 1 वर्ष पहले हो चुकी थी और मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था उनकी तीन बहने भी हैं।चार पहिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल है ।उनका इलाज चल रहा है। बाजार से वापिस आ रहे थे की शाम लगभग 7:00 बजे राजेसुल्तानपुर से जहांगीरगंज व महाराजगंज संपर्क मार्ग मेन रोड पर चौक के कुछ ही वापिस घर जा रहे थे  कि रास्ते में जहांगीरगंज की तरफ से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे अजय कुमार  को गम्भीर चोट लगने से  मौके पर ही मौत हो गई।  और वही  घायल अवनीश कुमार को आनन- फानन में सामुदायिक केंद्र जहांगीरगंज ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंच कर थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी पी एन तिवारी व एसआई शिव कुमार कांस्टेबल मनोज यादव रंजीत यादव शव को कब्जे में लेकर शव का  पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाने पहुंचे भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष मित्रसेन रेहान रामप्रीत इंद्रेश, मास्टर अकील अहमद शशिकांत उर्फ पप्पू तिवारी बदरुद्दीन निसारे अहमद धीरेंद्र तिवारी शहाबुद्दीन अहमद ग्राम पंचायत सैथुआ प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ