भगवंतनगर में ट्रैक्टर रैली का आवाहन करने वाले श्री अंकित सिंह परिहार को रोकने के लिए कल से पुलिस प्रयासरत।

भगवंतनगर:- समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतृत्व के निर्देश पर किसानों के समर्थन में विधान सभा क्षेत्र भगवंतनगर में ट्रैक्टर  रैली का आवाहन करने वाले श्री अंकित सिंह परिहार को रोकने के लिए कल से पुलिस प्रयासरत थी, रात से ही श्री अंकित सिंह परिहार को पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस अपने प्रयासों में किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकी


प्रत्येक मंगलवार को नियमित संकल्प के अनुसार श्री अंकित सिंह परिहार बारा महाबीरन हनुमान जी के दर्शन पूजन करने के लिए गोपनीय तरीके से सुबह मंदिर पहुंचे जिसकी भनक लगते ही पुलिस बल ने मंदिर की घेराबंदी कर दी जैसे ही दर्शन पूजन करके श्री अंकित सिंह परिहार मंदिर से अकेले बाहर निकले उन्हे वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने गिरफ़्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ