NH 91 पर चलता टैंकर बना आग का गोला, मची अफरा-तफरी।

बुलंदशहर :-NH 91 पर चलता टैंकर बना आग का गोला, मची अफरा-तफरी। टैंकर चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई अपनी जान।टैंकर में डीजल या पेट्रोल होने की आशंका के चलते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।


सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर अलीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका।फायर टीम मौके पर  आग पर काबू पाया। बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के NH 91 रुकनपुर के निकट का मामला।

जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ