नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

 

कानपुर :-साढ थाना क्षेत्र के जहानाबाद रोड गांव गोपालपुर के करचुलीपुर गेट के समीप शनिवार देर शाम नीलगाय से बाइक के टकरा जाने  से युवक की मौत हो गई और साथी गंभीर रूप से घायल हो गय  प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर शहर  गुजैनी निवासी रमेश मिश्रा का 30 वर्षीय पुत्र हेमंत मिश्रा व साथी नीरज शुक्ला  जहानाबाद से दवा लेकर वापस आ रहे थे


तभी जहानाबाद रोड स्थित गोपालपुर गांव के समीप बाइक  और नीलगाय की टक्कर हो गई जिससे कि हेमंत व नीरज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए  जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई

घटना की जानकारी होते मौके पर पहुंची साढ थाना पुलिस  ने घायलों को एंबुलेंस  एंबुलेंस से भीतरगांव सीएससी भेजा  जहां पर उनका उपचार किया गया भीतरगांव चौकी प्रभारी राजेश बाजपेई ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


 कानपुर नरवल तहसील संवाददाता अजीत कुमार पाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ