साढ़ थाना बड़ा चौराहा के पास हुआ एक्सीडेंट।

कानपुर:- साढ़ थाना बड़ा चौराहा के पास हुआ एक्सीडेंट कानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने रिक्सा में मारा टक्कर रिक्सा चालक गम्भीर रूप से घायल सूत्रों के बताने के अनुसार साढ़ गांव के ही रमजान मिया का लड़का  अपने परिवारिक चाचा से रिक्सा किसी कामबस मांग कर ले गया था


चौराहे से रोड पार कर रहा था तभी बस ने आकर मारा अचानक टक्कर  रिक्सा चालक गम्भीर रूप से घायल चौराहे के लोगों ने दी पुलिस को सूचना  पुलिस ने आनंन फानन प्राइवेट हॉस्पिटल में किया एडमिट पुलिस ने बस को पकड़ा मौके पर  चौराहा के लोगों के द्वारा रिक्सा चालक के घर वालों को दी गई सूचना।


कानपुर नर्वल तहसील संवाददाता अजीत कुमार पाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ