सरोसी हल्के के नाक के नीचे से तमंचे के दम पर की लूटपाट।

उन्नाव:- बता दें कि सरोसी सिकंदरपुर के कुर्मिनखेडा व गढ़ी के बीच में युवक से तमंचे की दम पर की लूटपाट जानकारी के मुताबिक बीती रात अमित विमल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम  हाजीपुर उद्दाखेडा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव सिकंदरपुर में अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके शाम 8 बजे अपने घर जा रहा था।


तभी कुर्मिनखेडा गढ़ी के बीच एक बिना नंबर वाली बाइक से तीन युवक आए और अमित की गाड़ी रोक कर गाड़ी की चाभी निकाल कर देसी तमंचा सीने में अड़ा कर 2 एंड्रायड फोन और पिठ्ठू बैग में 18 कीपैड नए फोन, 50 मेमोरी कार्ड , एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, दुकान व गाड़ी की चाभियां लेकर भाग गये।वहीं सरोसी चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह(मो0 6386774563) के नाक के नीचे से दबंगो ने घटना को अजांम दे दिया।


जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ