बांगरमऊ के ग्राम भिखारीपुर पतसिया में गौशाला की गाय 2 दिन से रही तड़प।

बांगरमऊ:- आपको बताते चलें की ग्राम सभा भिखारीपुर पतसिया गौशाला में 1 गाय 2 दिन से तड़प रही है गौशाला के रहुआ इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार लाख वादे कर रही है गायों की रक्षा के लिए लेकिन वादे आधे अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं।


इसे गौशाला में देखरेख करने वाले लोग गायों के प्रति कोई भी ध्यान नहीं दे रहे जबकि सरकार इसका खर्च बराबर गौशाला प्रबंधकों को दे रही है इसके बावजूद गाय तड़प तड़प कर मौत को दावत दे रही अब देखना यह है कि इस खबर के माध्यम से क्या कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या फिर से अनसुना कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ