मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रदेया अनीता निषाद का मनाया गया जन्मोत्सव

 


मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रदेया अनीता निषाद का जन्मोत्सव

आज दिनाँक 22-01-2021 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपर खेड़ा कम्पोजिट (1-8) सि०कर्ण उन्नाव में, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्मान हेतु पहल करते हुए शिक्षा मित्र श्रद्धेया अनीता निषाद जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा श्रद्धेया अनीता निषाद जी को मंगलभाव के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

जिसमे शिक्षक - सुरेन्द्र प्रकाश, किरन अग्निहोत्री, रचना सिंह, नुजहत परवीन, शोभना मिश्रा, अगम सिंह, दीक्षा मिश्रा, कहकशां, रवि द्विवेदी तथा रसोइया बब्बो, सुशीला, कमला, रेखा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ