काशीराम विद्युत उप केंद्र के अधिकारियों की मनमानी से कनेक्शन भारत परेशान।
उन्नाव:- दरोगा बाग चांदमारी निकट मुस्कान पैलेस के इर्द-गिर्द में कई व्यक्ति विद्युत कनेक्शन करवाना चाहते है लगभग 10 घरों में विद्युत कनेक्शन होना है आसपास के कई घरों में विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं लेकिन जब प्रार्थी और अन्य विद्युत कनेक्शन धारक व्यक्ति कनेक्शन के संबंध में काशीराम उप केंद्र जाते हैं
और वहां पर बैठे विद्युत अधिकारी एसडीओ महोदय एवं जेई महोदय से बातचीत करते हैं तो जेई महोदय का कहना है कि आप अपने रकम से विद्युत पोल लगवाएं प्रति विद्युत पोल का खर्चा ₹25000 लगेगा उसके बाद फिर आपका कनेक्शन होगा आपके मोहल्ले में चार पोल लगेंगे चार पोल का लगभग खर्चा ₹100000 आप लोग को देना होगा तब जाकर आप के कनेक्शन हो पाएंगे विद्युत कनेक्शन धारकों का कहना है इतना पैसा हम कहां से लाएं
यह तो विद्युत विभाग का काम है विद्युत विभाग और सरकार अपनी योजनाओं से कनेक्शन करती है और पोल भी लगाती है। यहां के बस्ती वाले का कहना है की कई वर्षों से अंधेरे में रह रहे हैं हम लोग जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि घर घर बिजली पहुंचेगी। और वही पर कई घरों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से कनेक्शन किए गए है जिनकी लगभग कनेक्शन की दूरी पोल से 100 मीटर से भी अधिक है।
जनपद उन्नाव से संवाददाता आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।


0 टिप्पणियाँ