बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का मनाया गया परिनिवारण दिवस

 सीतापुर में बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का मनाया गया परिनिवारण दिवस


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

सीतापुर में आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को बिहार के पूर्व सीएम आदर्श शिक्षक महान शिक्षाविद जन जन के सेवक शिक्षा मंत्री गरीबों, दबे, कुचले, शोषितों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का परिनिर्वाण दिवस सीतापुर खूब पुर में पुष्पांजलि दीपांजलि देकर मनाया गया इस अवसर पर कवित्री मालती देवी ने स्वरचित कविता सुना कर काव्यांजलि अर्पित की । 


इस अवसर पर प्रगति ,हर्षित ,सुशीला देवी, अलका देवी, जीतेंद्र वर्मा, अध्यापक दीपेंद्र वर्मा, अध्यापक आशीष वर्मा, मानवी पटेल, आयुषी वर्मा ,अंशिका वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ