उन्नाव
बेहटा मुजावर,शेरपुर कला शारदा नहर में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
बेहटामुजावर में आज दिनांक 13.02. 2021 को समय करीब 02:30 बजे पीआरवी 2946 व चौकीदार शेरपुर कला मंगू लाल द्वारा सूचना मिली की शारदा नहर जो हरदोई की तरफ से लखनऊ की तरफ जाने वाली शारदा नहर में ग्राम शेरपुर कला के आगे पंसारी झील में एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। जिसके बाएं हाथ की कलाई में सर्प का गोदना गोदा व भुजा में ओम गोदा है। तथा दाहिने हाथ में भगवान शंकर का गोदना गोदा है भुजा में ताबीज काले कपड़े की बंदी है तथा गले में काले धागे में काले कपड़े से ताबीज बंदी है डेड बॉडी लगभग 1 सप्ताह पूर्व की सड़ी हुई प्रतीत हो रही है शरीर में कोई जाहिरा चोट नहीं है हुलिया सावला रंग आंख नाक कान कद औसत उम्र करीब 45 वर्ष पहनावा- काला पेंट ,अंडरवियर काली बाजारू, दोनों हाथों में फटी हुई सफेद शर्ट फसी है इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर पंचायतनामा भरकर विधिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है लायन आर्डर की कोई समस्या नहीं है।
संवाददाता मोहम्मद आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ