महाराजपुर पुलिस को मिली एक और सफलता,चोरी की दो बाईकों के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

महाराजपुर पुलिस को मिली एक और सफलता,चोरी की दो बाईकों के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।  चोरी की दो बाइकों के साथ एक शातिर चोर हुआ गिरफ्तार।


थाना महाराजपुर :-क्षेत्र में आए दिन चोरी लूटपाट जैसी घटनाओं व अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश के निर्देशन में महाराजपुर थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में महाराजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18/03/ 2021 सघन चेकिंग अभियान व गस्त के दौरान ओवर ब्रिज के पहले नरवल मोड़ पर एक शातिर वाहन चोर बलराम सोनकर पुत्र बबलू सोनकर निवासी रोहगांव  थाना गजनेर को गिरफ्तार कर लिया l


शातिर चोर के पास से 2 मोटर साइकिल  यूपी 78 FV 9209, 

यूपी 78 CE 2482

बरामद हुई l

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल राम राज रावत, कॉन्स्टेबल जयवीर सिंह ,सामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ