उन्नाव/ बांगरमऊ मे सीओ ने चलाया चेकिंग अभियान दिए सख्त निर्देश l

आज बांगरमऊ मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी अंजनी राय बाँगरमऊ द्वारा थाना बाँगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत नानामऊ तिराहे पर थाने के पुलिस फोर्स के साथ  वाहनों को चेक किया गया


तथा और उल्लंघन करने वालों को आवश्यक सख्त निर्देश दिए।


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ