अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने निर्वाचन-2022 की समीक्षा को लेकर की बैठक

 


उन्नाव। पुलिस लाइन सभागार में आज अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ एवं पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा अपराध व कानून व्यवस्था के साथ-2 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद उन्नाव का भ्रमण किया गया है। जिसमे अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन द्वारा बताया गया चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो पाए और कहा कि जितने भी लोगो का अपराध में रिकॉर्ड है उन पर भी हम लोगो की नज़र है। कहा कि किसी भी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी निर्माण या बिक्री जिले में न होनी पाए। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन द्वारा बताया गया की चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो पाए और कहा कि जितने भी लोगो का अपराध में रिकॉर्ड है उन पर भी नज़र रखी जा रही है। कहा कि किसी भी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी निर्माण या बिक्री जिले में न होनी पाए इसके भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपराध व कानून एवं व्यवस्था सहित विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण के साथ गोष्ठी की गई तथा सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ