उन्नाव में किसानों ने स्कूल में बंद किए सैकड़ों मवेशी


उन्नाव। क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों से तंग आकर किसानों ने सैकड़ों मवेशियों को एक परिषदीय स्कूल में बंद कर दिया। ग्रामसभा स्तर के जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया मगर पशु संरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से किसानों को धमकी दिए जाने की अफवाह से लोगों में आक्रोश व भय की स्थिति बनी रही। ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर पतसिया गांव में सैकड़ों अन्ना मवेशी लगातार फसलें चौपट कर रहे हैं। इससे परेशान किसानों ने दोपहर रतई, पुरवा व भुड्डा आदि गांवों के खेतों में घूम रहे मवेशियों को घेरकर रतई पुरवा स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर में बंद कर दिया। इसकी जानकारी होते ही स्कूल के इंचार्ज शिक्षक इंद्रपाल ने फोने से डीएम व एसडीएम बांगरमऊ को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार शाम को गांव पहुंचकर सचिव रामेश्वर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसच्चे ने मवेशियों को स्कूल से छोड़े जाने को किसानों से बात की मगर सहमति नही बन सकी। इससे सचिव व प्रधान बिना कोई व्यवस्था कराए लौट गए। बीडीओ सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि मामले के प्रति उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ