उन्नाव विधान सभा भगवंत नगर से समाजवादी प्रत्याशी अंकित परिहार ने नामांकन करवाया जिन्हें पूर्व सांसद अन्नू टंडन का नज़दीकी बताया जाता है वहाँ की जनता इन्हें भगवंत नगर का नेता नहीं बेटा का नाम देती है।इनके पिता भगवती शरण जी कई बार विधायक रह चुके हैं और इन्हें युवाओं की प्रेरणा भगवंत नगर विधानसभा में माना जाता हैं। नामांकन के समय पूर्व सांसद अन्नू टण्डन व बहुत सारे समाजवादी कार्यकताओ ने बधाई दी इसी क्रम मे अंकित परिहार ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व व विधान सभा क्षेत्र की जनता ने जो हम पर विश्वास जताया है हम उसके आभारी है।और उनके विश्वस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे नामांकन के समय अनूप मल्होत्रा,गौरव वर्मा,अमन मिर्ज़ा व अन्य कई समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ