गोवंश काटते हुए रंगे हाथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


हसनगंज कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरा मुस्लिम गांव के पीछे जंगल में अभियुक्त गणो द्वारा गोवंश को काटा जा रहा था हसनगंज पुलिस कि सक्रियता के चलते हैं दो व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया और दो व्यक्ति भागने में सफल रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खपरा मुस्लिम के रहने वाले तहाब्बुल पुत्र गुलाम जलानी व फुरकान पुत्र रफी अहमद निवासी ग्राम खपरा मुस्लिम थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को गांव के पीछे जंगल में गोवंश को काटते हुए रंगे हाथ एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस व एक अदद छूरी व 1 मोबाइल नोकिया व 4 मोटरसाइकिल व गोवंश अवशेष के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त गणों पर 3/5/8 गोवध व धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया वही तहसीन पुत्र नसीम व इरशाद पुत्र शाहिद खाँ निवासी ग्राम खपरा मुस्लिम थाना हसनगंज जनपद उन्नाव भागने में सफल रहे जिसकी तलाश  हसनगंज पुलिस कर रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहान चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव,कांस्टेबल राजकुमार भाटी थाना हसनगंज,कांस्टेबल प्रवीण कुमार थाना हसनगंज,कांस्टेबल मुकेश कुमार थाना हसनगंज जनपद उन्नाव द्वारा गिरफ्तार किया गया चौकी प्रभारी मोहान जितेंद्र सिंह यादव व उनकी टीम की सराहना क्षेत्र भर में की जा रही है!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ