अचानक आग लगने से तीन लोगों के घर मय गृहस्थी जलकर हुए राख



प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पैरौरी के मजरा अमृत पुरी पुरवा निवासी जीवनलाल के छप्पर के घर में रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और दूसरे घर की तरफ आग की लपटें बढ़ने लगी। जहां ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने का पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक जीवनलाल, शिवसरन एवं प्रेमनाथ का छप्पर का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि जीवनलाल, शिवसरन और प्रेमनाथ का छप्पर का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण का पता नही चल सका है। जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ