अलीगढ़ में सर्दी से कांपे शहरवासी, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान


अलीगढ़:- सर्द मौसम में राहत दे रहे सूर्य नारायण आसमान से ओझल थे। बादलों ने ऐसा घेरा बनाया कि धूप निकल ही न सकी। बारिश ने मौसम का मिजाज और तल्ख कर दिया। कंपकंपी छूटने लगी। नगला जुझार में तो ओलों की बौझार हुई। ओलावृष्टि से कोई नुकसान तो नहीं हुआ मगर, किसान सकते में आ गए। फसलों की चिंता सताने लगी। मौसम ऐसा ही बना रहा तो आलू, सरसाें, मटर की फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बीते कई दिनों से ठिठुरन बरकरार है। मगर, धूप निकलने से राहत मिल रही थी।कल धूप निकली ही नहीं। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। शहरी इलाकों में सुबह बूंदाबांदी हुई। वहीं, नगला जुझार में बारिश के साथ ओले पड़े। अकराबाद, दादों, हरदुआगंज आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई। दोपहर के वक्त बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही। शाम को भी ऐसा ही मौसम बना रहा। सर्द हवाओं ने मुश्किलें और बढ़ा दीं। लोग जरूरी काम से ही घरों से निकले। बाजारों में भी मौसम का असर देखने को मिला। ग्राहकों की संख्या कम रही। सरकारी दफ्तरों में चुनावी सरगर्मियां बनी रहीं। फरियादियों की संख्या कम थी। उधर, देहात क्षेत्रों में बदले मौसम ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। खेतों में खड़ी गेहूं, आलू, सरसों, मटर आदि फसल तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो सकती हैं। फिलहाल किसी क्षेत्र से फसलों को नुकसान होने की जानकारी नहीं है। कृषि अधिकारी भी नुकसान न होने की बात कह रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ