मौनी अमावस्या के पर्व पर काफी संख्या में लोगों ने सरयू नदी में लगाई डुबकी


कर्नलगंज, गोण्डा। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मंगलवार को कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट स्थित सरयू नदी में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया। मौनी अमावस्या के अवसर पर कर्नलगंज के कटराघाट स्थित सरयू नदी के तट पर मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भींड़ उमड़ पड़ी। वहीं भीषण ठंड की परवाह ना करके देखते ही देखते सरयू की पावन जल धारा में महिला, पुरुष एवं बच्चे भारी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने लगे। जहां काफी लोग बारी बारी से मन्दिर में जलाभिषेक करके पूजन अर्चन करते देखे गये। घाट के आसपास बाजार व दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी। जहां महिलाओं ने मिठाई, गृहस्थी व सौंदर्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। इसी के साथ क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, जम्बू घाट, भौरीगंज घाट व पसका घाट सहित अन्य सरयू नदी के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर पूजन अर्चन किया। जबकि मेले में भारी भींड़ होने के बावजूद भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नही दिखाई पड़ा।माघ महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता हैं। यह योग पर आधारित महाव्रत है। मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ