मेरठ मे मंगलवार को मतदाता जागरण अभियान चलाया

भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलानी है - इमरान अंसारी

मेरठ। उर्दू अकादमी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के  उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड संयोजक  हाजी जहीर अहमद ने मतदाता जन जागरण अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।

इस मोके पर गिरीश जुयाल, तुषार कांत हिंदुस्तानी, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बासित अली, मंच के राष्ट्रीय मेरठ प्रांत सह- संयोजक इमरान अंसारी,सहारनपुर सह संयोजक बाबर अली,जिला संयोजक श्रीमती मेहराज,संयोजक वसीम अंसारी,प्रभारी श्रीमती चाँद बेबी,संयोजक भाई उसमान,संयोजक रियाज़ अहमद,बेहट विधानसभा से लियाकत अली,फैसल अंसारी,यूशा अहमद,बंटी भैय्या,सतीश खेड़ा, मेरठ प्रांत के पदाधिकारी गण  मौजूद रहे।

अभियान की शुरूआत करते हुए मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ