बीजा देने के बदले लाखों रुपये की ठगी,थमाया फर्जी बीजा व प्लेन टिकट

बीजा देने के बदले लाखों रुपये की ठगी,थमाया फर्जी बीजा व प्लेन टिकट

मामले से संबंधित शिकायती पत्र में जांचकर्ता उपनिरीक्षक ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को कर दिया निस्तारित,पीड़ित ने कप्तान से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग          कर्नलगंज, गोण्डा। थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत दिनारी गांव निवासी मैनुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति से चार लाख रुपये में पांच बीजा देने की बात तय हुई थी। 

जिसके लिये उसने चार लाख रुपये कोटेक महिंद्रा बैंक शाखा लाजपत नगर नई दिल्ली में संचालित अपने बैंक खाते में भेजने को कहा। उसने 3,78,000 रुपये उसके खाते में विभिन्न तारीखों को अपने एयरटेल पेमेंट बैंक शाखा चकरौत से ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद 1,05000 रुपये नकद भी दिया। 

जिस पर उक्त व्यक्ति ने पांच बीजा व प्लेन का टिकट दे दिया। जिसे लेकर अभ्यर्थी दिल्ली व बॉम्बे पहुंचे तब उन्हें बीजा व प्लेन का टिकट फर्जी होने की जानकारी हुई और सभी अभ्यर्थियों को वापस आना पड़ा। रुपये वापस मांगने पर उसने दो बार में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया। 

लेकिन खाते में रुपये न होने से दोनों चेक बाउंस हो गया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि उसने कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर देने के साथ आनलाइन भी शिकायत किया। जिस पर जांच अधिकारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया गया है। 

जिससे विवश होकर उसने पुलिस कप्तान से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उक्त संबंध में जानकारी हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ