कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया एक चोरी का जोरदार खुलासा,दो गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त एक्शन के चलते एवम एसपी-सिटी के कड़े निर्देश पर

कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया एक चोरी का जोरदार खुलासा,दो गिरफ्तार

चौकी सराय स्थित जनता चटाई स्टोर पर नकब लगाकर किए गये चोरी के एक लाख साठ हजार सहित अन्य सामान हुआ बरामद

सहारनपुर

एक के बाद एक अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई कर,शिकंजा कसने वाले कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी के कुशल नेतृत्व में एसएसआई सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से अभी हाल ही में चौकी सराय पर एक दुकान में नकब लगाकर की गई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को नकद एक लाख साठ हजार रूपए एवम अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में कुछ चोरों ने चौकी सराय पर स्थित जनता चटाई स्टोर पर नकब लगाकर लाखो रूपए नकद एवम अन्य सामान चोरी कर लिया था।

जिसकी रिपोर्ट उक्त दुकानदार द्वारा कोतवाली नगर में लिखा दी गई थी,रिपोर्ट दर्ज होते ही जैसे ही यह मामला एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह के संज्ञान में आया,तो उन्होने नगर कोतवाल अशोक सोलंकी को मामले के तत्काल खुलासे के निर्देश दे डाले,इधर नगर कोतवाल अशोक सोलंकी ने भी हरकत में आते ही उक्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी,इधर नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा अपने सहयोगी दल सब इंस्पेक्टर अवशेष भाटी, सतेन्द्र कुमार के सहयोग से इन दोनों चोरों शाहरुख उर्फ कामरान पुत्र चांद निवासी कमेला कालोनी, सैफ पुत्र असलम निवासी कमेला कालोनी को चोरी के एक लाख साठ हजार रूपए नकद, एक बैंक की चैक बुक, विजिटिंग कार्ड, दुकान की बिल बुक सहित उस समय पुल जोगियान स्थित ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार किया, जब यह दोनों चोर पुलिस टीम को देखते ही भाग खडे हुए, लेकिन सक्रिय पुलिस टीम ने अपनी दिलेरी का परिचय देते हुए इन दोनों चोरों को आज सुबह लगभग 8.30 बजे पकड़ लिया।

एसएसआई सतीश कुमार ने बताया इन दोनों चोरों का पिछला अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।दोनों शातिर चोरों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।जिसका खुलासा आज कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी एवम एसएसआई सतीश कुमार ने किया।नगर कोतवाल अशोक सोलंकी ने बताया,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन किया जा रहा है।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ