सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज- बहराइच मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज- बहराइच मार्ग स्थित बैकुंठनाथ महाविद्यालय के पास की है। थाना कौड़िया बाजार अन्तर्गत ग्राम हड़हा पठान पुरवा निवासी नादिर खां उम्र करीब 45 वर्ष अपनी पत्नी को अपनी ससुराल ग्राम खिंदूरी छोड़ने गये थे,जहां से वापस लौट रहे थे। 

अभी वह बैकुंठनाथ महाविद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में हल्का दरोगा परशुराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ