बेख़ौफ़ चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम

जमकर मचाया उत्पात, बीस लाख के नुकसान की पीड़ित ने दी तहरीर।


कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में बेख़ौफ़ चोरों ने रात्रि में धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया और गृह स्वामी के घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। 

घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर अमरहा के दुर्जन पुरवा की है। यहाँ के निवासी पीड़ित सुन्दरलाल पुत्र स्व० अयोध्या प्रसाद गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर में दिनांक 28/04/2023 की रात्रि में धावा बोलकर चोरों ने जेवरात और एक लाख नगद की चोरी कर ली है। घर में परिवार के सदस्यों का रखा सामान करीब बीस लाख के जेवरात और फीस के लिए रखा एक लाख रुपये नगद पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और लोगो से पूंछतांछ किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ