मोहम्मद आदिल ने हांसिल की बैचलर ऑफ लॉज की उपाधि

परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का नाम किया रोशन। 

कामयाबी पर उन्हें इष्ट मित्रों और सगे संबंधियों ने दी बधाई। 

कर्नलगंज,गोण्डा। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अभी हाल ही में जनपद की प्रतिभाओं ने आईएएस बनकर जिले का नाम रोशन किया। इसी तरह जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा निवासी मोहम्मद आदिल अंसारी ने अपनी कठिन मेहनत और पढ़ाई के प्रति एकाग्रता की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉज की उपाधि प्राप्त कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज निवासी आदिल अंसारी ने सन् 2022 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉज की डिग्री हासिल की और परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें इष्ट मित्रों और सगे संबंधियों द्वारा बधाई दिये जाने का सिलसिला जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ