बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक ने मारा छापा

उन्नाव जिलाधिकारी जनपद उन्नाव एवं सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल के निर्देशन में औषधि निरीक्षक जनपद उन्नाव अशोक कुमार  एवं खाद्य सुरक्षा  एवम् औषधि प्रशासन के लिपिक श्री राहुल पटेल के द्वारा मुखबिर की खास सुचना के आधार पर शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी उन्नाव के द्वारा मोहल्ला-नरेंद्र नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे औषधि विक्रय प्रतिष्ठान मेसर्स-नीरजा मेडिकल स्टोर  पर छापा मार कर भारी मात्रा में भंडारित औषधियों  को सीज किया गया जिसकी  कुल कीमत लगभग दो लाख (200000 /-) है।

 जांच के समय उपरोक्त बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर कई सारे थोक औषधि विक्रेताओ के बिल भी प्राप्त हुए है जिससे प्रतीत होता है कि थोक औषधि विक्रेता भी अवैध रूप से मेडिकल स्टोरों के  संचालन में सहयोग  कर रहे थे सभी थोक औषधि विक्रेतों के बिल को  जप्त कर लिया गया है साथ ही उनके बिरुद्ध भी  नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।  उपरोक्त अवैध रूप से संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठान से संदिग्धता के आधार पर  03 औषधियों  के नमूने  लेकर राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत विवेचना पूरी  करके नियमानुसार  न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ