कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक से की 9:50 लाख की लूट

उन्नाव।औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक बीती देर  रात  पैसे लेकर घर जा रहा था । आरोप है की  इसी दौरान कार  सवार बदमाशों  ने उसे रोक लिया और बाइक में रखे 9:50 लाख रुपए की नगदी लूट ली उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें  में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की प्रथम दृश्य मामला संदिग्ध लग रहा है।

और थाना क्षेत्र के निभा खेड़ा गांव के रहने वाले बालवीर बहादुर भूमि के खरीद फरोख्त का काम करता है पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार रात करीब 9:00 बजे, औरास की 9.50 लाख कीमत  की करीब दो बीघा भूमि हसनगंज के युवक को बिक्री कर घर लौट रहा था बाइक  की डिग्गी में रुपए रखे हुए थे लोधी टिकुर उनके पास पहुंचा ही था कि कर सवार तीन युवकों ने उसे रोग का विरोध करने पर कनपटी में तमंचा लगा दिया इस दौरान डिग्गी में रखी पूरी नगदी लूट ले गए पीड़ित ने कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताएं थाना प्रभारी रेखा सिंह के मुताबिक पीड़ित ने जिन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है उनके और बलवीर बहादुर के बीच पहले से विवाद चल रहा है दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज  करवा चुके हैं। दोनों पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी


रिपोर्ट- प्रियंका कश्यप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ