दत्तात्रेय मंदिर घाट पर एक 16 वर्षीय युवक श्रवण प्रजापति की डूबने से हुई मौत

दत्तात्रेय मंदिर घाट पर एक 16 वर्षीय युवक श्रवण प्रजापति की डूबने से हुई मौत
निजामाबाद/आजमगढ़।सावन के पवित्र महीने के दूसरे सोमवार के दिन ऐतिहासिक दत्तात्रेय मंदिर घाट पर एक 16 वर्षीय युवक श्रवण प्रजापति पुत्र सुबास प्रजापति ग्राम वजीरमल की डूबने से मौत हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रवण प्रजापति रोज की भांति आज भी अपने भाई और मित्रों के साथ नहाने आया हुआ था पानी कम होने की वजह से वह भाई के कंधे पर चढ़कर कूदकर नहा रहा था उसी कूदने में वह गहरे पानी में डूब गया।जब तक मित्र और भाई देखते तब तक उसकी मौत हो गई।

 सावन का सोमवार होने की वजह से पुलिस की व्यवस्था भी लगी हुई थी वह लोग कुंड की तरह नहा रहे लोगो को वहां से निकाल कर भगा भी रहे थे। मगर यह लोग दूसरे जगह नहा रहे थे उधर किसी का ध्यान ही नहीं गया और घटना घट गई।घटना की सूचना पाकर प्रभारी का चार्ज संभाले चंद्रजीत यादव शव को पानी से निकलवाकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिए l

रिपोर्ट रघुबीर मौर्य ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ