खूनी क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती का कांग्रेस कमेटी उन्नाव ने किया आयोजन

खूनी क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती का कांग्रेस कमेटी उन्नाव ने किया आयोजन

उन्नाव:-  सन 1857 खूनी क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई वक्ताओं ने आज के राजनीतिक सामाजिक परिवेश पर मंगल पांडे जी को प्रासंगिक बताया 

      आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में जब इतिहास पुरुषों को पाठ्य पुस्तकों से विलुप्त किया जा रहा हो ऐसे समय में कांग्रेस जनों का यह दायित्व होता है कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस देश पर जान न्योछावर करने वालों के इतिहास को नव निहाल पीढ़ी सहित देश के नौजवानों को बताने का कार्य करें ।

        जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हनुमत सिंह तथा चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि बलिया के शेर मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति की मसाल प्रज्वलित की थी वह प्रज्वलित मसाल बिठूर डौणिया खेड़ा सेमरी में हुए अंग्रेजों से युद्ध में नाना राव पेशवा राव राम बक्स सिंह तथा राणा बेनी माधव की तलवारों ने सैकड़ो अंग्रेजों का कत्लेआम किया 1857 की प्रथम खूनी क्रांति मंगल पांडे ने अंग्रेज अफसर को गोली मारकर प्रारंभ किया था ।

खूनी क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती का कांग्रेस कमेटी उन्नाव ने किया आयोजन

    कोषाध्यक्ष शिवम अवस्थी ने अपने संबोधन ने कहा कि जिस प्रकार भारत माता को बंधन मुक्त करने के लिए हमारे क्रांति वीरों ने अपना बलिदान दिया और आज के परिवेश में देश की अखंडता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया आज आवश्यकता है इतिहास के तोड़ने वालों को इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाए कार्यक्रम में विश्वास निगम, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, यूसुफ फारूकी, सुयश बाजपेई, अजय गौतम रामेंद्र बहादुर, इत्यादि लोगों ने संबोधित किया तथा क्रांति वीर मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में फैज फारूकी, बाबू राम निषाद, मणिकांत रावत, आशुतोष शर्मा, सुरेश लोधी, राम बाबू रावत, नसीम खान, सुभाष सिंह, तन्मय श्रीवास्तव,  अनुराग सिंह, धीरज रावत, शांति पटेल, सुशील पाल संचालन कार्यालय सचिव महेश प्रजापति ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ