दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार एक की मौत, दूसरा बाइक सवार गंभीर हालत में रेफर,
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ईरना गोकुलपुर गांव के नहर की रोड पर रविवार को दिन में दो बजे मार्टिनगंज जा रहे बाइक सवार 32 वर्षीय मनीष राजभर पुत्र रामबली, 30 वर्षीय रविन्द्र राजभर पुत्र सोचन, 32 वर्षीय मनोज राजभर पुत्र सोहन निवासीगण ग्राम सिसवारा दीदारगंज की दूसरे बाइक सवार 52 वर्षीय सूबेदार राजभर पुत्र स्व बेचई ग्राम पारा थाना सरायमीर से टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी बाइक में टक्कर मारते हुए पुल से टकरा गई। चारों घायल हो गए। स्थानीय लोग घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज ले गए। डाक्टर ने मनीष राजभर को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सूबेदार राजभर को जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। तीनों अलग अलग रहते थे। मृतक शटरिंग का कार्य करता था। पत्नी मीरा देवी माता अमृता देवी समेत परिजनों का रो रो बुरा हाल रहा। मृतक दो पुत्री एक पुत्र है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मार्टिनगंज चौकी प्रभारी रूपेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया
रिपोर्ट रघुबीर मौर्य ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़

0 टिप्पणियाँ