तहसील निजामाबाद को आईजीआरएस के निस्तारण में लगातार दूसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

तहसील निजामाबाद को आईजीआरएस के निस्तारण में लगातार दूसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

आजमगढ़ 04 अगस्त-- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता ने बताया है कि तहसील निजामाबाद को आई०जी०आर०एस० में लगातार जून व जुलाई 2025 माह में दूसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अनुसार आई०जी०आर०एस० सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है, जिसमें मा० मुख्यमंत्री संदर्भ व मा० आयुक्त संदर्भ व मा०जिलाधिकारी संदर्भ व आनलाइन संदर्भ व मा०मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ व मा०शासन परिषद संदर्भों का निस्तारण ससमय किया जा रहा है, जिसमें जून व जुलाई, 2025 माह में एक भी संदर्भ डिफाल्टर नही है।

उन्होने बताया कि आई०जी०आर० संदर्भों की गुणवत्तापूर्ण हेतु स्थल निरीक्षण व फीडबैक की कार्यवाही तहसील स्तर से किया जा रहा है। तहसील को संदर्भ निस्तारण में जून व जुलाई, 2025 में 100 अंक प्राप्त हुए है।

रिपोर्ट रघुबीर मौर्य ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ