दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के नेतृत्व में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले में डी डी यू जी के वाई से 25 बच्चों का हुआ सिलेक्शन


डी डी यू जी के वाई द्वारा संचालित कौशल विकास के नौबस्ता सेंटर विदर्भ बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत कल विभिन्न कंपनियों द्वारा आकर बच्चों के इंटरव्यू लिया गया। जिसमें डायल 108 हेड एचआर सालनी पुरोहित द्वारा रजनीश अजय सिंह अंकित नीरज पूजा देवी हिना नेहा आदि को चयनित किया गया तथा वोडाफोन कंपनी के नेतृत्व में बच्चों का इंटरव्यू लिया गया जिसमें पूजा पाल सोनिका तनु पूजा देवी राहुल सोनी मनीष पाल अजय बाथम अतुल श्रीवास्तव लोकेंद्र नितिन श्यामू आशीष विकास अमन सहित 18 बच्चों का चयन किया गया।
संस्थान से कुल 25 बच्चों का चयन हुआ  जिसमें सभी बच्चों की सैलरी 9000 से 12000 के बीच निर्धारित की गई।
संस्थान में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अमित शर्मा, प्रिंस सचान, नवीन गुप्ता, रोहित दिक्षित, पूजा गुप्ता, शिखा मिश्रा, रिचा मिश्रा, रिया तिवारी, पूजा सिंह, शुभम वर्मा, गौरव मिश्रा,  आलोक शर्मा, राम लखन आदि के नेतृत्व में सेंटर में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। पूरे स्टाफ के पथक प्रयासों से सेंटर में बच्चों का प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया हंड्रेड परसेंट सफल रही।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ