कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाजमऊ गल्ला गोदाम पर घर के बाहर खेल रही 2वर्षीय बच्ची जिसका नाम खुशबू को आवारा कुत्तों ने नोचा बच्ची की चीख पुकार सुनकर भागे क्षेत्रीय लोगों ने बच्ची को कुत्ते से बचाया अगर कोई मौके पर नहीं पहुंचते तो बच्ची की जा सकती थी जान।पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आवारा कुत्तों की तादात इतनी बढ़ गई है कि रात के समय रोड पर चलना दुरभर हो गया है कब किस गली में कुत्ता काट लें इसका डर और भय लोगों में हमेशा बना रहता है नगर निगम की लापरवाही से जनता की जान खतरे में पड़ी है जाजमऊ इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक 2 वर्षी बच्ची को काटकर किया लहूलुहान ।
रिपोर्टर फैसल कानपुर
रिपोर्टर फैसल कानपुर

0 टिप्पणियाँ