कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में श्री बाला जी ज्वेलर्स के मालिक से सोना चांदी से भरा बैग छीन ले गए बदमाश गोपाल नगर में ऐसा हादसा होने से श्री बाला जी ज्वेलर्स के दुकान के आस पास हड़कम मच गया बदमाशो ने सोना चांदी से भरा बैग उड़ा ले गए वहीं नौबस्ता थाना में थानाध्यक्ष बिधनू द्वारा अवगत कराया गया कि रमाकांत वर्मा की बाला जी ज्वेलर्स की सुनार की दुकान है
यह अपनी दुकान पर लगभग 11:00 बजे आकर बैग बगल में रखकर शटर का ताला खोलने लगे तभी दो अज्ञात लोग लाल कलर की गाड़ी से आए और इनका रखा हुआ बैग उड़ा कर चले गए पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाला जी ज्वेलर्स की दुकान के पास आकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया उच्चाधिकारी मौजूद घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा दिन दहाड़े इस प्रकार की चोरी से गोपाल नगर के सराफा बाजार में दहशत का माहौल बना पीड़ित दुकानदार रवि सोनी चोरों का फोटो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया कैमरे से फोटो निकाली गई।
रिपोर्टर फैसल कानपुर
यह अपनी दुकान पर लगभग 11:00 बजे आकर बैग बगल में रखकर शटर का ताला खोलने लगे तभी दो अज्ञात लोग लाल कलर की गाड़ी से आए और इनका रखा हुआ बैग उड़ा कर चले गए पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाला जी ज्वेलर्स की दुकान के पास आकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया उच्चाधिकारी मौजूद घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा दिन दहाड़े इस प्रकार की चोरी से गोपाल नगर के सराफा बाजार में दहशत का माहौल बना पीड़ित दुकानदार रवि सोनी चोरों का फोटो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया कैमरे से फोटो निकाली गई।
रिपोर्टर फैसल कानपुर


0 टिप्पणियाँ