जिलाधिकारी कानपुर नगर,मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर एवं एडीएम ने जी एस वी एम मेडिकल कालेज में कोविड आई सी यू वार्ड का औचक निरीक्षण किया।

कानपुर:-जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर एवं एडीएम ने जी एस वी एम मेडिकल कालेज  में कोविड आई सी यू वार्ड का औचक निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में दी जाने वाली फैसिलिटी शासन द्वारा दिए गए  मानक के अनुसार लोगो का ईलाज हो रहा है या नही ।इसका औचक निरीक्षण करने  न्यूरो साईन्स भवन  में रात्रि 11:50  बजे  पहुचे।यह पाया गया कि कई सारे डॉक्टर ड्यूटी पर थे।


कुछ डॉक्टर जिनको ड्यूटी पर होना चाहिए था वह  अपसेट थे।यह स्थिति उतनी अच्छी नहीं , जितनी होनी चाहिए थी।कन्ट्रोल रूम लॉक था इस तरह की छोटी मोटी  कमियां थी। जिसके बारे में निरीक्षण आख्या शासन को भेज दी गयी है।

उम्मीद है की इस निरीक्षण से यह पता चला  है की प्राचार्य मेडिकल कॉलेज व एस आई सी  उक्त कमियों को शेयर  किया है । शासन के अलावा वो इस पर काम करेंगे ,प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज इंश्योर करेंगे कि इस तरह की जो  खामियां है उसे दूर करेंगे।डॉक्टरों के सहयोग से हम कोविड के ईलाज में बेस्ट कानपुर वासियों को देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ