गृहस्ती का सामान लादे हुए मैजिक पर लगी भीषण आग।

कानपुर:- बर्रा गुजैनी पुल के पास नेशनल हाईवे के नीचे बसंत पेट्रोल पंप एवं कारगिल पैट्रोल पंप दोनों के बीच में ग्रहस्ती का सामान लदे हुए सामान मैजिक में भीषण आग लग गई


इतनी भयंकर आग थी इलाके में दहशत फैल गई फायर विकेट को कॉल करने पर फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची मैजिक में बेड चारपाई  गद्दे  कुर्सियां छोटे गैस सिलेंडर एवं रेफ्रिजरेटर लदे हुए थे छोटे सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए

गलीमत यह थी कि पेट्रोल पंप से कुछ ही मीटर दूर पर यह हादसा हुआ और पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची यदि पेट्रोल पंप तक आग पहुंच जाती आसपास के इलाके में बहुत बड़ा हादसा होता और इलाके का ही खात्मा हो जाता खबर लिखने तक ना कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा ना ही कोई फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ