प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और  बेहतर बनाने के  लिए अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिये कड़े  निर्देश

प्रत्येक फीडर  के लिए फीडर मेनेजर नियुक्त करने और उनके कार्य  और दायित्व का निर्धारण कर  लगातार मोनिटरिंग के दिए निर्देश

लखनऊ:- मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की विद्युत व्यवस्था  बेहतर ट्रिपिंग विहीन हो इसके लिये आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। शक्ति भवन से वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश भर के अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश के सभी फीडरों की लगातार मानीटरिंग की जाये। इसके लिये पूरे प्रदेश में सभी फीडरों के फीडर मैनेजर बनाये जायें। इनकी हर तीन महीने पर समीक्षा की जाये। जो लोग अच्छा कार्य करें और अपने फीडर पर विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धी कार्यो में बेहतर परिणाम दें उन्हें प्रोत्साहित करें तथा जिनके कार्य संतोषजनक न हों उन पर कार्यवाई हो। अध्यक्ष ने कहाकि ट्रिपिंग, ओवर बिलिंग और अनावश्यक कटौती किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। 

 अध्यक्ष ने कहा कि फीडर वाइज जिम्मेदारी तय करिये। इसमें विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल वसूली, वाणिज्यिक एवं तकनीकी लाइन हानियॉ सहित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। फीडर वाइज सारे डाटा उपलब्ध रहें। जिससे फीडर मैनेजर के कार्यो का सही मूल्यांकन हो सके। इसके लिए एक पोर्टल बनाकर फीडर मैनेजर के डाटा सहित सभी आवश्यक डाटा उपलब्ध कराइये। फीडर मैनेजर के टारगेट (लक्ष्य) तय करिये। फीडर मैनेजर सहित, एस0डी0ओ0, अधि0 अभि0, अधीक्षण अभियन्ता और मुख्य अभियन्ता तक के लक्ष्य निर्धारित होने चाहिए। लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाई भी निर्धारित कर लीजिए। अध्यक्ष ने कहा कि 

मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आपका कार्य अच्छी बिजली आपूर्ति करना और अपना बिल वसूलना है। जहॉ लोड जयादा है वहॉ ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि तत्काल करिये।

 अध्यक्ष ने कहाकि मुख्य अभियन्ता बेहतर ढ़ग से दायित्व का निर्वाहन करें अन्यथा इन पर सख्त कार्यवाई होगी। हर फीडर का रिव्यू करके आपूर्ति सुनिश्चित करें।

 अध्यक्ष न कहा कि जहॉ भी अन्डर ग्राउण्ड के बिलिंग का कार्य हो रहा है वहॉ थर्ड पार्टी जॉच जरूर कराइये। इसमें कोई भी लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि 1912 पर आने वाली शिकायतें पेन्डिंग नहीं रहनी चाहिए। निर्धारित समय में उनका निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। जब तक उपभोक्ता की समस्या हल न हो तब तक कॉल को क्लोज न किया जाये। 

 अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य अभियन्ता स्तर से इसकी रेग्यूलर मानीटरिंग हो कि 1912 पर शिकायते पेन्डिंग नहीं रहनी चाहिए। नये कनेक्शन पेन्डिंग न रहें तथा ट्रिपिंग क्यों होती हैं इस पर तत्काल कार्य करिये। व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरूस्त चाहिए।

 अध्यक्ष ने सबसे पूॅछा कि गर्मियों में यहॉ ट्रिपिंग क्यों होती है दिल्ली एन0पी0सी0एल0 में क्यों नही होती। यहॉ भी ट्रिपिंग नही होनी चाहिए। लखनऊ में क्यों ट्रिपिंग होती है। यह क्यों नही रूक सकती। अनुरक्षण कार्य ठीक से कराइये। सजगता बरतिये। ट्रिपिंग नहीं होगी। 

 मध्यांचल में सेफ्टी इक्यूपमेन्ट वितरित किये जा चुके हैं। अध्यक्ष ने कहाकि सेफ्टी इक्यूपमेन्ट पहनकर ही संवदिाकर्मी कार्य सुनिश्चित करे। 

 उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरत हो, वहां ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता तुरंत बढ़ाई जाए ताकि ओवर लोडिंग की स्थिति न बने। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फील्ड से प्राप्त वास्तविक शिकायतों का समाधान समयबद्ध ढंग से हो, ताकि जनता को राहत मिले।

अध्यक्ष ने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इन्फ्रास्ट्रेक्चर पर काफी पैसा दिया गया है। ऐसे में किसी स्तर पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

बिलिंग व्यवस्था पर बोलते हुए अध्यक्ष ने कहा कि “हर उपभोक्ता को हर महीने सही समय पर रीडिंग का बिल मिलना चाहिए। गलत या ओवरबिलिंग जैसी शिकायतें जन विश्वास को तोड़ती हैं और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। यह किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ाई जाए। 

अध्यक्ष ने तकनीकी और वाणिज्यिक हानियों (लाइन लॉस) को नीचे लाने का लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर डिस्कॉम को अपने स्तर पर ठोस रणनीति बनाकर काम करना चाहिए. 

आशीष गोयल ने कृषि फीडरों के तेजी से पृथक्करण और किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए.

अध्यक्ष ने कहाकि मा0 मुख्यमंत्री का कहना है कि बिजली व्यवस्था केवल ट्रांसफॉर्मर और वायरिंग नहीं, यह जन अपेक्षा और शासन की प्रतिबद्धता का दर्पण है। हमारा दायित्व है कि हर नागरिक को यह महसूस हो कि उसे बिना भेदभाव, पारदर्शी और समयबद्ध बिजली मिल रही है। जिसे हमें साबित करना है। हम कड़ी मेहनत करके इसे ठीक करें।

रिपोर्ट रघुबीर मौर्य ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ