मझिला थाने के अंतर्गत पिता ने बेटी का सर धड़ से किया अलग लेकर पहुंचा थाने

मझिला थाने के अंतर्गत पिता ने बेटी का सर धड़ से किया अलग लेकर पहुंचा थाने 



फरसे से बेटी का सिर काटकर पिता पंहुचा थाना 

आपत्तिजनक हालत ने देखने पर कर दी हत्या

प्रेम प्रसंग के चलते उठाया बड़ा कदम

आपको बताते चलें कि शाहाबाद, मझिला थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के कारण एक पिता ने अपनी बेटी का सिर फरसे से काट दिया। और सिर लेकर लहूलुहान हालत में थाने पँहुच गया।एक बाप के हाथ में एक बेटी का सिर देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। बुधवार को एक बाप ने अपनी बेटी का सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया।बताया गया है कि उसकी बेटी का गांव के ही एक युवक आदेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।बुधवार को उसने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी को अपने ही घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया।ऐसी स्थिति में दोनों को देखते ही बाप आग बबूला हो गया और घर में रखे फरसे से अपनी पुत्री की गर्दन काट काटकर नृशंस हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर मझिला थाने पँहुच गया। बताया जा रहा है कि थाना बुधवार को मझिला क्षेत्र के गांव पांडे तारा में सर्वेश पुत्र खुशीराम ने अपनी बेटी को गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।जिससे क्रोधित होकर सर्वेश ने बुधवार को शाम 4 बजे अपनी 17 वर्षीय बेटी नीलम का सर फरसे से काट दिया। और सर लेकर थाने की ओर चल दिया जिसने भी यह दृश्य देखा भयभीत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में बेटी के हत्यारे को थाने आने से पहले ही गिरफ्तार कर थाने ले आई।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ पुलिस बल के साथ थाने में मौजूद रहे।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ