कन्नौज नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, लोग निकले वोटों की राह पर।

 जनपद कन्नौज :- वार्ड नंबर 11 की युवा प्रत्याशी हमारे दिलों की धड़कन वाह पूर्व जिला अध्यक्ष ब समाजवादी पार्टी से जिनको अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी की तरफ से वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी घोषित किया गया l वार्ड नंबर 11 के प्रत्याशी श्रीमती ममता कनौजिया ने एक बार फिर से वार्ड नंबर 11 में  दोबारा प्रत्याशी  वन कर आई हैं l  वार्ड नंबर 11 मैं जितनी भी ग्राम पंचायत पढ़ती हैं  l उन सभी लोगों का कहना है कि अगर हमारे वार्ड नंबर 11 में किसी ने विकास करवाया है।


वह हमारे पूर्व जिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती ममता कनौजिया  ने करवाया है इसीलिए वार्ड नंबर 11 के सभी क्षेत्रवासी व ग्रामवासी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि एक बार फिर से दोबारा ममता दीदी को मौका दें, आज ग्राम पंचायत बारगाँव  के ग्राम भवनियांपुर  समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला अध्यक्ष व वार्ड नंबर 11 से वर्तमान प्रत्याशी ममता कनौजिया जी ने आज ग्राम भवनियांपुर के कई ऐसे बुजुर्गों और नौजवान भाइयों से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया  l  उन्होंने कहा कि अबकी बार मौका और दो फिर हम  आपके क्षेत्र में विकास कराएंगे l अगर हम विजय होते हैं तो वार्ड नंबर 11 को एक बार फिर से चमका देंगे यह वादा है l वार्ड नंबर 11 के समाजवादी  प्रत्याशी श्रीमती ममता कनौजिया जी का जय समाजवादी पार्टी जय ममता कनौजिया वार्ड नंबर 11 के प्रत्याशी श्रीमती ममता कनौजिया जी का तमाम लोगों ने सहयोग करने का वादा किया है l

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ