मनचले लड़के ने कॉलेज के पास लड़की को छेड़ा विरोध करने पर की मारपीट लड़की उसकी मां पहुंची सदर कोतवाली।

ललितपुर आज दिनांक 3 अप्रैल 2821 को हाईवे स्थित एक महाविद्यालय के पास स्थित रहने वाली एक महिला की पुत्री को कॉलेज जाते समय एक मनचले लड़के गुंडा आवारा  किस्म के लड़के ने छेड़छाड़ कर दी जिस पर उक्त युवती ने छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया तो दबंग लड़के ने लड़की  को मारपीट कर घायल कर दिया


  लड़की अपनी मां के साथ सदर कोतवाली महिला हेल्प डेस्क पहुंची मामला सुनकर तत्काल कोतवाली प्रभारी श्री संजय शुक्ला जी मौके पर भेजी पुलिस और लड़के को गिरफ्तार करने के दिए आदेश दिया, और मनचले की तलाश में पुलिस जुट गई।


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की खास रिपोर्ट ललितपुर से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ