उन्नाव डीएम ने कहा होम्योपैथिक मेडिसिन AspidospermaQ कोविड-19 के लिए रामबाण।

कोविड-19 से बचाव एवं सहयोगी होम्योपैथिक औषधियों के बारे में जानकारी:

उन्नाव 30 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर बृजेश कुमार गुप्ता ने कोविड-19 कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सहयोगी होम्योपैथिक औषधियों के बारे में आम जनमानस को सूचित करते हुए बताया है कि ऑक्सीजन लेवल गिरने से रोकने हेतु *AspidospermaQ* दवाई को 15 बूंद चौथाई कप पानी में दिन में तीन बार लिया जा सकता है


तथा प्रतिरोधक क्षमता हेतु *Arsenic alb.30*  एक खुराक रोज सुबह, बलगम साफ करने हेतु *SenegaQ* 15 बूंद चौथाई कप पानी में दिन में तीन बार, सांस में घुटन होने पर *Carboveg30*  एक खुराक दिन में चार बार, अत्यधिक बलगम छाती में जमा होने पर *AntimoniumTart 20* एक खुराक रोज 3 दिन तक सेवन किया जाए तो बीमारी से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह दवाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल की दवाओं के साथ सहयोगी के रूप में ली जा सकती हैं। उपरोक्त दवाएं किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह पर लें, इसके अतिरिक्त भाप, गरारे, विटामिंस, प्रोटीन युक्त आहार, ताजे फल, तरल पदार्थ अवश्य लें।

 उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन लेवल 92 से कम होने पर नजदीकी अस्पताल से संपर्क अवश्य करें।


संवादाता मोहम्मद आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ