SHO बीघापुर की अति संवेदनशीलता के कायल हुये लोग

SHO बीघापुर की अति संवेदनशीलता के कायल हुये लोग

SHO जे.बी.पाण्डेय की गोद में प्रसन्न मुद्रा में नवजात शिशु

आज 16.10.021 को ग्राम गिरजा नगर थाना बीघापुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव मोबाइल नंबर 8840807860 द्वारा सूचना दी गई की ग्राम कमराजानापुर नौबस्ता मंदिर पर एक नवजात शिशु कोई छोड़कर चला गया है, जो वर्तमान में सकुशल है उक्त सूचना पर SHO बीघापुर जे.बी. पांडेय के निर्देश पर तुरंत ही महिला चौकी प्रभारी को मौके पर भेज कर बच्चे को सुरक्षित कराया गया।साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई। बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है। SHO बीघापुर ने उसके लिए दूध व अन्य जरूरी जीचों की व्यवस्था की। 

मनोज कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव की रिपार्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ