पीड़ित ने कहा भू माफिया दयाचंद जैन जान से मारने की धमकी देते हुए प्लाट खाली करने की दे रहा धमकी
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, सिविल लाइन थाने में हुई भूमाफिया की शिकायत
छतरपुर/ भू माफिया दयाचंद उर्फ कल्लू जैन के हौसले बुलंद, नीलकंठ नगर कॉलोनी निवासी सौरभ नायक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा दयचंद जैन ने प्लाट पर कब्जा करने के उद्देश्य से जेसीबी से जबरन गिराई बाउंड्री वाल, भू माफिया दयाचंद जैन ने जान से मारने की धमकी देते हुए प्लाट खाली करने की दी धमकी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, सिविल लाइन थाने में हुई शिकायत...
0 टिप्पणियाँ