मुस्लिम को सपा का दामन छोडना होगा उसका वजूद और वकार बन जाएगा--गादरे


मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि मुस्लिम समाज और अल्पसंख्यक समुदाय को सपा का दामन छोड़ना होगा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन का हाथ पकड़ना होगा तभी इज्जत वकार वजूद बन पाएगा।बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू गादरे ने अपने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम समाज के बिना कोई भी राजनीतिक पार्टी शासन सत्ता में नहीं आई और आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेताओं की अनदेखी करने और उनका साथ सहयोग ना देने और इनकी बेहुरमति करने का वीडियो ही नहीं समस्त व्यवहार सामने आ रहा है तो मुस्लिम समाज को एससी एसटी ओबीसी को चाहिए कि बीजेपी को हराने की नियत न रखते हुए अपनी देश लोकतंत्र संविधान को बचाने की विचारधारा पर आना होगा तभी उसका उसके समाज का वोट बैंक का वैल्यू का पता चल पाएगा और इसका वैल्यू बनाने के लिए पिछले वक्त केजरीवाल की सरकार से समझना चाहिए कि बिना बुलाए अपना वोट बैंक दीया और उसके बाद हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में दिल्ली में जो नजारा सामने आया उस से सीख लेनी चाहिए।

आज ऐसे ही मुस्लिमों को नकारने और उनको अनदेखा करने की षड्यंत्र समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का चेहरा सामने आ रहा है लेकिन कुछ खुदगर्ज और दल्ले किसम के छूट भैया नेताओं की वजह से समाज का इज्जत आबरू वैल्यू खत्म हो रही है।

आज उसको चाहिए कि एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी का सबसे बड़ा गठबंधन राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा और भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को साथ और सपोर्ट दें और असदुद्दीन ओवैसी साहब माननीय वामन मेश्राम साहब का साथ और सहयोग ले और दे तभी इज्जत आबरू बच पाएगी।

अन्यथा अब और बाकी चरण भी मौजूद है समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण प्रत्याशी ने हिंदू समाज को चैलेंज किया था और कुछ गुंडा तत्व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको धो डाला तो ऐसी राजनीति से अच्छा है कि हम आपस में लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लें और आने वाले वक्त में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा को कामयाब करें तभी इज्जत और आबरू अपनी बचा पाएंगे और देश को तरक्की देने में साथ और सहयोग दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ