लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन पर आमने सामने दोपहिया और चार पहिया सेहुआ बड़ा हादसा जिसमें एक की हालत नाजुक

हसनगंज क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन पर ताला सराय और शाहपुर तोदां के बीच काशीराम खेड़ा के पास हुआ बड़ा हादसा जिसमें मोटरसाइकिल और चार पहिया की आमने-सामने हुई भिड़ंत जिसमें मोटरसाइकिल पे दो लोग सवार थे जिसमें एक की हालत गंभीर है ताला सराय के निवासी सुजीत (18) पुत्र बाबूलाल पंकज  (22) पुत्र रामाशरे यह दोनों औरास की तरफ जा रहे थे तभी अचानक की तरफ  से चरपईया सामने आ गई चार पहिया में सवार सौरभ गुप्ता (35) जो आवास विकास कॉलोनी रायबरेली रोड लखनऊ के रहने वाले थे
औरास से आ रहे थे तभी अचानक आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें पंकज की हालत गंभीर है पंकज  का पैर टूट गया और सुजीत को सिर पर चोटें आई पंकज को लखनऊ के शहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


 रिपोर्टर निजामुद्दीन
 तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ