जमीनी लालच में हुआ युवक का अपहरण जहांगीरगंज अंबेडकरनगर।

 अंबेडकर नगर:- आलापुर थाना क्षेत्र जहाँगीरगंज के ग्राम पंचायत जयती के निवासी विकास सिंह पुत्र स्व, बंशबहादुर सिंह को गांव के कुछ लोग 10अगस्त से बहला फुसलाकर घर से अपहरण कर लिए।उसके बाद 14अगस्त को सत्य प्रकाश तिवारी पुत्र इन्द्र जीत तिवारी ग्राम सकाशीपुर थाना राजेसुल्तान पुर,ब्रहमा नंद चौहान मूसे पुर ,गांव जयती के कुछ लोग आदि ने सम्पूर्ण जमीन पिला खिलाकर बैनामा करवा लिए।और पांच लाख का पीएन बी बैंक का चेक दे दिया।

जबकि बैनामा भी फर्जी तरीक़े से हुआ है।उसी दिन से विकास सिंह पुत्र बंशबहादुर सिंह को गायब किये है।आज तक उसका पता नही है।बहुत दबाव के बाद कल रात 10.45पर थाना जहाँगीरगंज मे नशे  में नन्हे तिवारी प्राइवेट पशु डॉक्टर हज्जी पुर ने हाजिर करवाया। नशे के कारण थानाध्यक्ष नेबयान लेकर थाना परिसर में  विकास सिंह को रखा है।नशे में बयान उसके चाचा राजबहादुर सिंह निवासी जयती  सहमत नही थे।सुबह नौ बजे बयान लेंगे। विकास सिंह नन्हे तिवारी के कब्जे में है भविष्य में कोई घटना होती है ।तब यही सब लोग जिम्मेदार होगें।सक्षम अधिकारी इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।


ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ