गरौठा झांसी कैरोखर ग्राम में ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया फर्जी बोट डालने का आरोप।

दिनांक 15/04/2021गरौठा झांसी तहसील गरौठा थाना कबरई अंतर्गत ग्राम कैरौखर में ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया फर्जी वोट डालने का आरोप जिसको लेकर  ग्राम के अराजक तत्व किस्म के लोगों ने मतदेय स्थल पर जाकर तोड़फोड़ कर दी इसके साथ ही मत पेटियां कुर्सियां तोड दी इसके साथ ही मतपत फाड़ डाले गांव में जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मतदेय स्थल पर पथराव कर दिया 


जानकारी मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा पुलिस क्षेत्राधिकारी तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे|

वहीं जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी झांसी एवं पुलिस अधीक्षक झांसी भी मौके पर जा पहुंचे मौके पर पहुंच कर उन्होंने मतदये स्थल का मुआयना किया


वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि मतदेय स्थल पर अराजकता करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जिनके जिससे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सके 

इसके साथ ही भारी पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया।

बाइट डीएम झांसी

वाइट पीठासीन अधिकारी

वाइट जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ब स पा

 रिपोर्ट- रामकुमार पटेल RK

मण्डल ब्यूरो चीफ झांसी/ललितपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ